मुंबई, 26 जुलाई :भाषा: भारतीय स्टेट बैंक ने आज एक नयी भुगतान प्रणाली शुरू की है जिसमें उसके एटीएम पर खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के धन हस्तांतरण कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें उन्हें पहचान के तौर पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत बैंक के किसी भी खाते से 10,000 रपये तक के हस्तांतरण की छूट होगी और इस धन को प्राप्तकर्ता त्वरित धन हस्तांतरण की सुविधा वाले एटीएम से बिना किसी डेबिट कार्ड का प्रयोग किए निकाल सकेगा।