स्टेट बैंक ने डेबिट कार्ड के बिना धन हस्तांतरण सुविधा शुरू की

0

मुंबई, 26 जुलाई :भाषा: भारतीय स्टेट बैंक ने आज एक नयी भुगतान प्रणाली शुरू की है जिसमें उसके एटीएम पर खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के धन हस्तांतरण कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें उन्हें पहचान के तौर पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोेदी ने कहा- 'खुशी हुई कि संयम के साथ नोट बदल रहे हैं लोग'

देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत बैंक के किसी भी खाते से 10,000 रपये तक के हस्तांतरण की छूट होगी और इस धन को प्राप्तकर्ता त्वरित धन हस्तांतरण की सुविधा वाले एटीएम से बिना किसी डेबिट कार्ड का प्रयोग किए निकाल सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  28 नवंबर तक बढ़ी सुब्रत राय की पैरोल, सहारा ने चुकाए 200 करोड़