भाजपा कहीं आतंकवादी बताकर मेरा एनकाउंटर न करा दे: हार्दिक पटेल

0

दिल्ली:
गुजरात पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की भाजपा सरकार उनका फर्जी एनकांउटर कर उन्हें मार सकती है।

हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की भाजपा सरकार एनकांउटर करवा कर उन्हें मार सकती है। हार्दिक पटेल ने साफ किया कि जिस तरह की सख्ती उनके घर के बाहर पुलिस दिखा रही है वसी तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ करती थी और उन्हें अंदेशा हैं कि भाजपा कहीं उन्हें आतंकवादी बताकर फर्जी एनकाउंटर ना करवा दे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की ईंधन खपत पर अपील के कारण अब रविवार को पेट्रोल पंप पर लगेगा ताला!

अदालत का आदेश है कि वह गुजरात में नहीं रह सकते बाकि पूरे देश में कहीं भी जा सकते हैं। कानून व्यवस्था नहीं बिगडे, इसके लिए हम अहिंसा से काम कर रहे हैं।

पटेल ने आरोप लगाया कि पता नहीं राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिना किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।…वह अपना आन्दोलन अदालत के आदेशों की पालन के साथ जारी रखेंगे। राजस्थान में भी टीएसपी :जनजातीय उपयोगिता क्षेत्र: आन्दोलन, गुर्जर आन्दोलन और राजपूत समाज द्वारा आरक्षण की मांग की जा रही है और जरूरत होने पर वे इनके समर्थन में खडे नजर आयेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म होने पर कहा ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि वह अदालत के आदेश की पालन करते हुए आंदोलन को आगे बढा रहे हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करंेगे जिससे कानून व्यवस्था बिगडे। उदयपुर की पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में नजरबंद कर रखा हुआ है। प्रतापनगर पुलिस हार्दिक पटेल को अपने घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के चंगुल में फंसे केरल के पादरी ने पीएम मोदी से लगाई रिहाई की गुहार, देखें वीडियो

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल के घर के बाहर 6 महिने के लिये पुलिस की अस्थाई चौकी बनाई गई हैं और आने वाले हर व्यक्ति की फोटोग्राफी कर उनके नाम और नम्बर नोट किये जा रहे है