शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ एयर इंडिया स्टाफ के साथ मारपीट करने के बाद अब एक और सांसद का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर एयरपोर्ट पर दबंगाई करने का आरोप है।
फ्लाइट में सफर कर रहे एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट किया उन्होने वरिष्ठ सांसद हुकुमदेव पर आरोप लगते हुए कहा है कि सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर अपनी धौंस दिखाते हुए टर्मिनल से विमान तक बस में बैठकर विमान तक अकेले ही चले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बीते रविवार का है जब बीजेपी सांसद हुकुमदेव ने पटना से दिल्ली की फ्लाइट ली।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर अकेले ही बस में सवार होकर फ्लाइट तक चले गए, जबकि दूसरे यात्री धूप में इंतजार करते रहे। जिसके बाद बाकी यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया। हालांकि, बीजेपी सांसद का दावा है कि उन्हें अकेले भेजने का फैसला एयरलाइंस का था।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश