दिल्ली
सेना ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की ‘प्रत्यक्ष भूमिका’ है और उसने घाटी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आगामी सप्ताहों में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के और प्रयास होने को लेकर चेताया।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने यहां संवाददाताआें से कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीर में हस्तक्षेप कर रहा है और कश्मीर में जिसे हमें छद्म युद्ध कहते हैं, उसमें उसकी सीधी भूमिका है और उसमें रत्ती भर कोई संदेह नहीं है।’’ वह यहां ऐतिहासिक युद्ध स्मारक पर 17 वें कारगिल विजय दिवस पर ऑपरेशन विजय के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे।
हुड्डा ने कश्मीर में वर्तमान अशांति एवं आतंकवाद में पाकिस्तान के भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा, ‘‘हमने …. सीमाओं पर हर जगह यह देखा है। हमने इस मामले में देखा है जब घुसपैठ कर रहे समूहों को समर्थन दिया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि घुसपैठ कर रहे लोगों का सहयोग करने के तौर पर कैसे संघषर्विराम उल्लंघन का इस्तेमाल किया जात है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘संक्षेप में, यदि यहां आंतरिक अशांति होगी तो वे उसका सीधा फायदा उठायेंगे।’