PoK को पाकिस्‍तान से आजाद कराने का अभियान छेड़े पीएम मोदी- बाबा रामदेव

0

योगगुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर पर आजाद कराने का अभियान चलाए। उन्‍होंने कहा कि यह समय है जब भारत को अपनी कब्‍जाई और विवादित जमीन को वापस लेने के लिए मजबूत कदम उठा सकता है। रामदेव ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी को पीओके को आजाद करने के लिए अभियान शुरू करना चाहिए। नवाज शरीफ कहते हैं कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर को किसी भी कीमत पर हासिल करके रहेगा। हमारे बच्‍चे कश्‍मीर को केवल नक्‍शे में देखते हैं लेकिन पाकिस्‍तान ने इस पर कब्‍जा कर रखा है। जब एक कायर देश एक महान देश के हिस्‍से को कब्‍जा कर सकता है तो हम चुप नहीं बैठ सकते।”

इसे भी पढ़िए :  आप तक नए नोट पहुंचाने के लिए सरकार को करनी पड़ रही है इतनी मशक्कत !

उन्‍होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को पाकिस्‍तानी जमीन से भारत पर हमले करने वाले आतंकी संगठनों को नष्‍ट करने के मजबूत कदम उठाने चाहिए। पिछले दिनेां पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्‍मीर को ‘अनफिनिश्‍ड एजेंडा’ बताते हुए क‍हा था कि वे इस मुद्दे को हर जगह उठाएंगे और कश्‍मीरियों को सभी तरह की मदद देंगे। शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए कमांडर बुरहान वानी की तारीफ भी की थी। शरीफ ने वानी को शहीद करार दिया था। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस करारा जवाब देते हुए कहा था कि शरीफ का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  'बिल्कुल फिट है दाऊद, बीमारी की खबर किसने उड़ाई' ?