भारत और पाक के बीच संबंध लगातार बढ़ते जा रहे, हमेशा पाक अपनी छोटी हरकतों से बाज नही आता हैं इसमें यह कहा जा सकता है हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र UN से भारत-पाक सीमा पर दखल देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र UN के अधिकारियों से मिली और कहा कि सीमा पर अब तक के सबसे बदतर हालात हैं। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति के प्रयासों और सुरक्षा को धक्का लगेगा। मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र में एकबार फिर कहा कि भारत सीमा विवाद के जरिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान कश्मीर में जारी मानवाधिकारों के उल्लंघन से हटा रहा है। पाकिस्तान की तिलमिलाहट की वजह साफ है कि सीमा पर लगातार जारी उसकी नापाक हरकतों का भारत बखूबी जवाब दे रहा है। सीजफायर का उल्लंघन हो या भारतीय सैनिकों और नागरिकों पर हमला, देश के जवान पाक को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।
बीते मंगलवार को माछिल सेक्टर में पाक ने भारतीय जवानों के साथ कायराना हरकत की। पाक गोलाबारी में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए, एक के शव के साथ पाक सेना ने बर्बरता को अंजाम दिया। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाक सेना के अधिकारी समेत तीन सैनिक मौत के घाट उतार दिए गए। हालात की गंभीरता का इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाक डीजीएमओ ने अरने भारतीय समकक्ष को इस बाबत फोन भी लडा डाला।