दिल्ली
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हेलरी क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन आज अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने सार्वजनिक मंच पर नजर आएंगे। क्लिंटन खुद बहुत ही फेमस राष्ट्रपति रह चुके हैं और उनके भाषण का तो पूरा अमेरिका फैन है। पूर्व राष्ट्रपति आज फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में भाग लेगें और इस संबोधन में आज वो अमेरिकी लोगों के साथ साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को भी कनविंस करेगें कि उनकी पत्नी ही इस पद के लिए सुयोग्य उम्मीदवार है। इस संबोधन से पहले आज इस सम्मेलन में हिलेरी के अपने ही पार्टी के पूर्व प्रतिद्वंदी सैंडर्स ने भी हिलेरी को अपना समर्थन दे दिया है।
सैंडर्स ने कहा कि हिलेरी को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति जरूर बनना चाहिए क्योंकि उनके और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला ‘करीबी’ नहीं है। इसके बाद बराक ओबामा की पत्नी मिसेल ओबामा ने भी हेलेरी की तारीफ करते हुए कहा कि हिलेरी ही देश के अगले राष्ट्रपति के लिए ‘‘वास्तविक रूप से योग्य’’ एकमात्र उम्मीदवार है और रिपब्किलन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें ‘‘तुनकमिजाज’’ एवं ‘‘जल्दबाजी में निर्णय’’ लेने वाला बताया।
आज इस सम्मेलन में सबकी निगाह अब बिल क्लिंटन पर टिकी है कि वो आज क्या बोलेगें?