इमरान खान को नवाज शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन पढ़ा महंगा, पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

0
तहरीक-ए-इंसाफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ओर से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले ही पार्टी के युवा सम्मेलन पर पुलिस ने छापा मारा और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  सिन्धु जल विवाद मामले में बिना निमंत्रण बीच में कूदा अमेरिका, पाक से की बात

दूसरी तरफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी राजधानी में प्रदर्शन करेगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि पुलिस ने उस वक्त कार्यकर्ताओं को पकड़ा जब पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। कुरैशी ने कहा, ‘‘सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और कई महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रताड़ित किया।’ इससे पहले, इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने लोगों के जमा होने और हथियारों के प्रदर्शन को प्रतिबंधित करते हुए धारा 144 लगा दी है। उसकी ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा कार्यकाल का आज आखिरी दिन, जाते-जाते कह गए-'एक हिंदू भी बन सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति'

अगली स्लाइड में पढ़े इमरान खान ने अपने प्रदर्शन को शांतीपूर्ण बताया।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse