पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ओर से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले ही पार्टी के युवा सम्मेलन पर पुलिस ने छापा मारा और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी तरफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी राजधानी में प्रदर्शन करेगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि पुलिस ने उस वक्त कार्यकर्ताओं को पकड़ा जब पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। कुरैशी ने कहा, ‘‘सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और कई महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रताड़ित किया।’ इससे पहले, इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने लोगों के जमा होने और हथियारों के प्रदर्शन को प्रतिबंधित करते हुए धारा 144 लगा दी है। उसकी ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते।
अगली स्लाइड में पढ़े इमरान खान ने अपने प्रदर्शन को शांतीपूर्ण बताया।