बॉलिवुड अभिनेता राजपाल यादव भी राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं। उन्होंने सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) बनाने का ऐलान कर दिया है। राजपाल के बड़े भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पार्टी गठन के साथ ही उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर उम्मीदावार उतारने का ऐलान किया।
यही नहीं राजपाल यादव ने कहा कि वो खुद पार्टी के लिए स्टार प्रचारक होंगे। हास्य कलाकार राजपाल यादव ने कल भाषण के दौरान कई बातें कहीं। आपको भी बतातें हैं राजपाल यादव के भाषण की 10 बड़ी बातें –
1- “हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा। हम समाज को सिखाएंगे की राजनीति कैसे की जाती है। लोकतंत्र किस तरीके से मजबूत और पुख्ता होता है।”
2 – “अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं।”
3 – “एक राजनीतिक दल का स्वप्न लेकर आपके सम्मुख आया हूं। मेरा दल सत्तामुखी नहीं, स्वार्थमुखी नहीं, बल्कि समाजोन्मुखी होगा। इसके लिए प्रतिबद्घ रहूंगा, यही मेरा संकल्प है।”
4 – “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है, चुनाव काल एक सही समय है, जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों और समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें। यह दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है।”
5 – “हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं।”
6 – “विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं। लेकिन यह स्पष्ट कर दूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है। हमारे दीर्घकालिक अभियान की यह शुरुआत है।”
7 – “हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं। हम एक्सप्रेस-वे के हामी तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं।”
8 – एक महीने बाद इसका परिणाम दिखेगा कि हमारी पार्टी की सोच और इरादे क्या हैं।
9 – ‘यूपी मेरी जन्मभूमि है। शाहजहांपुर में जन्मा और लखनऊ में पला बढ़ा। यही वजह है कि लखनऊ से पार्टी की घोषणा की है।’
10 – जिस मंच से राजपाल बोल रहे थे वहां गीता, कुरआन, बाइबल, महाभारत, गुरु ग्रंथ साहिब और भारत का संविधान भी रखा था। राजपाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलेगी।