यूपी चुनाव 2017: तीसरे चरण में 3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। रविवार को सुबह 7 बजे से ही लोग लाइन में लग कर वोट डाल रहे हैं। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और बीजेपी समर्थकों में झड़प हो गई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। इसके बाद जब जसवंतनगर से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव मौके पर पहुंचे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया। दोपहर 3 बजे तक हरदोई में 53.94% मतदान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  एक घंटे इंताजर कराने के बाद भी शिवपाल से नहीं मिले अखिलेश

एक बजे तक 38.96 प्रतिशत वोट डाले गए। इससे पहले सरोजनी नगर से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लड़ रहीं स्वाति सिंह भी वोट डालने पहुंची। वह बीएसपी की शंकरी सिंह और सपा के अनुराग यादव के खिलाफ लड़ रही हैं। इसके अलावा डिंपल यादव ने सैफई में वोट डाला। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और आगे की सोच रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने चाचा शिवपाल से छीने प्रमुख मंत्रालय, शिवपाल दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा

11 बजे तक यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 24.19% मतदान हो चुका है। मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव एक बार फिर से सीएम बनेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, शार्प शूटर गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse