उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। रविवार को सुबह 7 बजे से ही लोग लाइन में लग कर वोट डाल रहे हैं। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और बीजेपी समर्थकों में झड़प हो गई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। इसके बाद जब जसवंतनगर से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव मौके पर पहुंचे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया। दोपहर 3 बजे तक हरदोई में 53.94% मतदान हुआ है।
एक बजे तक 38.96 प्रतिशत वोट डाले गए। इससे पहले सरोजनी नगर से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लड़ रहीं स्वाति सिंह भी वोट डालने पहुंची। वह बीएसपी की शंकरी सिंह और सपा के अनुराग यादव के खिलाफ लड़ रही हैं। इसके अलावा डिंपल यादव ने सैफई में वोट डाला। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और आगे की सोच रखनी चाहिए।
11 बजे तक यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 24.19% मतदान हो चुका है। मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव एक बार फिर से सीएम बनेंगे।