तीन अक्टूबर से समाजवादी विकास रथयात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव

0
अखिलेश यादव

 

दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ऐलान किया कि तीन अक्टूबर से वह समाजवादी विकास रथ यात्रा पर निकलेंगे।

अखिलेश ने ट्विटर के जरिए बताया कि तीन अक्टूबर से ‘समाजवादी विकास रथ यात्रा..विकास से विजय की ओर’ शुरू की जाएगी। ट्विटर पर उन्होंने अपना एक फोटो भी डाला है, जिसमें वह बस में बैठे नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा- प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नही

हालांकि, यात्रा का ब्यौरा अभी पार्टी की ओर से सार्वजनिक किया जाना है। यात्रा के जरिए अखिलेश अपनी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से जनता को अवगत कराएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में गुंड़ाराज: पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या, खनन माफियाओं से मिल रही थी धमकिया

अखिलेश की जगह उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इससे पहले दिन में जब 2017 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछा गया तो शिवपाल ने कहा कि ये पार्टी का संसदीय बोर्ड और नेता जी तय करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'मेक इन यूपी' के ब्रैंड एंबेसडर की तलाश में योगी सरकार