उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2017 में कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी प्रचार करने शुक्रवार को रायबरेली पहुंची। रैली में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी को ”बाहरी’ नेता बताते हुए प्रियंका ने कहा, ”यूपी का एक-एक नौजवान नेता बनना चाहता है, यूपी को बाहरी नेता की जरूरत नहीं।” प्रियंका ने मोदी की बात का जवाब देते हुए कहा कि ‘पीएम ने कहा था कि यूपी ने उन्हें बेटे के तौर पर गोद लिया है। क्या उत्तर प्रदेश को अपने विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत है? यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं, यहां का एक-एक नौजवान प्रदेश का विकास करेगा।’ प्रियंका ने रायबरेली के लोगों से कहा, ”आप लोग उसे वोट दीजिए जो आपके लिए काम करे, ना कि उसके लिए जो केवल झूठे वादे करे।” इससे पहले रायबरेली में शुक्रवार को हुई एक और रैली में प्रियंका ने मंच से कुछ नहीं कहा था। तब सिर्फ राहुल गांधी ने भाषण दिया।