नोटबंदी के फैसले के बाद जारी किए गए 2000 के नए नोटों की नकल पकड़े जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सरकार को आगाह किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने 2000 रुपए के नए नोटों के करीब 8 से 10 सिक्योरिटी फीचर्स को कॉफी करने में सफतला हासिल कर ली है। नवंबर में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लिया गया था। जिसका एक उद्देश्य नकली करेंसी को अर्थव्यवस्था से बाहर करना भी था।
एशियन एज की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में केंद्र को भेजे गए एक नोट में कहा गया है कि आईएसआई और उसके गुर्गों ने कुछ सिक्योरिटी फीचर्स की कॉपी कर ली है, लेकिन वह उस पेपर तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिसका उपयोग नोट छापने के लिए किया जा रहा है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आईएसआई और उसके गुर्गों उन कागजों तक न पहुंच पाए जो करेंसी छापने के लिए भारतीय प्रिटिंग प्रेस या मिंट में सप्लाई किए जाते हैं।