बीवी की लाश को कंधे पर ढोने वाले दाना मांझी हवाई जहाज़ से पहुंचे दिल्ली, बहरीन के राजा ने दिए 9 लाख

0
दाना मांझी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओडिशा के कालाहांडी के रहने वाले दाना मांझी को भला कौन नहीं जानता। आज दाना मांझी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जी हां ये वहीं शख्स ने जिन्होंने कुछ दिन पहले एम्बूलेंस ना मिलने पर, अपने कंधे पर अपनी बीवी की लाश को कई किलोमीटर दूर तक ढोया। इस घटना ने देश और दुनिया तक को झकझोर कर रख दिया। जिसके बाद दाना मांझी को हीरो के तौर पर देखा जाने लगा। दिखने में एकदम साधाराण और आर्थिक हालात से जूझ रहे दाना मांझी आज एक मिसाल बन चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  JNU देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार समेत 30 छात्रों को भेजा गया नोटिस, कई छात्रों ने छोड़ा देश

दाना मांझी की तस्वीरें सोशल मीडिया और दुनिया भर की मीडिया में वायरल हो गईं और बहरीन के एक शेख ने उनकी मदद करने का प्रस्ताव रखा। गुरूवार को उन्हें बहरीन दूतावास बुलाकर शेख की तरफ से भिजवाया हुआ 8.87 लाख का चेक दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति इरानी के तबादले पर शिवसेना ने भी ली चुटकी

अगली स्लाइड में पढ़ें – दाना मांझी की मदद के लिए कौन-कौन सी संस्था आगे आई ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse