J&K: अलगाववादियों पर नकेल, पाक उच्चायुक्त से मिलने पर हिरासत में लिया गया हुर्रियत नेता

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हुर्रियत कान्फेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता एवं प्रमुख शिया धर्म गुरू आगा सैयद हसन को नई दिल्ली से लौटने के कुछ ही समय बाद उनके घर में नजरबंद कर दिया गया। दिल्ली में उन्होंने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से भेंट की थी और जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में चर्चा की थी।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज के बदले रौंद डाली मां और बेटी की इज्जत, किया गैंगरेप

हुर्रियत कांन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के घटक अंजुमन ए शरिये शिया के प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘सैयद हसन को दिल्ली से लौटने के कुछ ही देर बाद उनके बडगाम स्थित निवास (मध्य कश्मीर में) नजरबंद कर दिया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कालाधन रखने वाले कारोबारी की न्यूज़ चैनल के स्टूडियो से LIVE गिरफ्तारी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेता अपने चिकित्सकों की सलाह पर चिकित्सा जांच के लिए राष्ट्रीय राजधानी गये थे और उनको लगातार नजरबंद रखने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य प्रशासन ने उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी थी, जहां उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर ‘कुंभकरण’ की तरह सो रहे थे मोदी: मायावती

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘हसन ने घाटी में चल रहे मौजूदा प्रतिरोध (अशांत) आंदोलन तथा कश्मीरी लोगों के साहस एव दृढ़ निश्चय को तोड़ने के लिए चल रही बदले की कार्रवाई के बारे में विचार विमर्श किया।’’