कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ तार जुड़े होने का खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के संयोजक ध्रुव सक्सेना और सतना से बलराम सहित कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव अमित भटनागर ने इसके विरोध में वैलेंटाइन डे के दिन एक अनोखा प्रदर्शन किया है। इसमें उन्होंने बीजेपी-आईएसआई के अनैतिक संबंधों का अमंगल परिणाम दर्शाकर विवाह कराया है। जिसका कन्यादान आरएसएस ने किया। इस दौरान अमित भटनागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अनोखा प्रदर्शन कर एक विवाह संपन्न कराया है। इस विवाह का नाम ‘एक विवाह ऐसा भी’ दिया गया। विवाह में आईएसआई को दूल्हा बनाया गया, जबकि बीजेपी को दूल्हन बनाया गया। इस विवाह में कन्या दान आरएसएस ने विधि विधान से किया।
 
नेक्स्ट पेज पर पढ़ें बाकी की खबर
































































