मुंबई से मात्र 20 किलोमीटर दूर भिवांडी में कांग्रेस नेता मनोज म्हात्रे की मंगलवार(14 फरवरी) रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है। शक है कि आपसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया।
भिवंडी में अंजुर फाटा इलाके के निवासी मनोज म्हात्रे की हत्या रात करीब 9.30 बजे उनकी इमारत की बिल्डिंग में ही कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज साफ दिखाई पड़ रहा है कि मनोज पार्किग में अपनी कार खड़ी कर जैसे ही लॉबी में आते हैं, तो पहले उन्हें हमलावर गोली मारकर नीचे गिरा देते हैं और फिर उनपर कुल्हाड़ी से दर्जनों बार ताबड़तोड़ वार किए गए।
इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोग दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड को होते देखते भी हैं, लेकिन डर कर भाग खड़े होते हैं। खून से लथपथ मनोज महात्रे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो