पति ने आरी से की पत्नी की हत्या, शव के साथ 3 दिन तक सोया

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जहां एकतरफ पूरी दुनिया मंगलवार को प्यार का त्योहार मनाने में जुटी थी, वहीं पूर्वी दिल्ली की पुलिस एक मामले की छानबीन में लगी हुई थी। दिल्ली के मधु विहार इलाके में रहने वाले एक प्लंबर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को टुकड़ों में काट डाला। इसके बाद पत्नी का सिर कमरे की एक खूंटी पर टांग दिया। शव से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी जानकारी मिली है कि सुबोध कुमार (40) तीन दिनों तक पत्नी के शव के साथ ही कमरे में सोया। मंगलवार को उसने आरी खरीदी और फिर शव को काटकर दफनाने की कोशिश कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  बिरयानी के नमूनों में मिली ‘बीफ’, विपक्ष मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है: अनिल विज

टाइम्स अॉफ इंडिया की खबर के मुताबिक पड़ोसियों ने जब सुबोध से इस बारे में सवाल किए तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूली। बाद में पुलिस ने घर में घुसकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुमार अपनी पत्नी मनीषा और दो बेटियों के साथ चंदर विहार में रहता था। उसकी बेटियों की उम्र 12 और 9 साल है। हत्या के दो दिन पहले ही उसने बेटियों को उनकी नानी के यहां रांची भेज दिया था। पड़ोस में रहने वाली आरती ने बताया, ‘चंदर और उसकी पत्नी अकसर झगड़ा करते थे और वह पत्नी के साथ बेटियों को भी पीटता था।’ पूछताछ में सुबोध कुमार ने कबूला कि छह महीने पहले उसने दूसरी शादी कर ली है और दूसरी पत्नी वहीं पास के कमरे में रहती है।

इसे भी पढ़िए :  संजय निरूपम का मोदी पर बड़ा आरोप, कहा मुंबई दौरे के दौरान घर में कराया कैद

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse