पुलिस ने बताया कि मनीषा को कुमार की दूसरी शादी के बारे में पता चल गया था और वह तलाक की मांग कर रही थी। हत्या के दिन यानी शनिवार को दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। कुमार ने कबूला कि उसने हत्या के बाद शव को घर पर ही रखा। डीसीपी ओमवीर सिंह ने कहा, ‘हमने सुबोध के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है।’ सुबोध ने बताया कि वह मनीषा को रास्ते से हटाना चाहता था। शनिवार को दोनों में झगड़ा हुआ। उसने लोहे की पाइप से मनीषा के सिर पर वार किया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। उसने शव के घाव साफ किए और शव को तकिए से ढककर बेड पर रख दिया। इसके बाद उसने खाना खाया और शव के साथ ही सो गया।
उसने बताया, ‘अगली सुबह मैंने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन गली में बहुत भीड़ थी।’ पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार को भी कोशिश की लेकिन पकड़े जाने के डर से वह शव को कहीं ले नहीं जा सका। उसने बताया कि जब शव से दुर्गंध आने लगी तो कपड़े से खिड़की ढक दीं जिससे बदबू बाहर न जा सके। पड़ोसियों को हत्या के बारे में तब पता चला जब सुबोध ने पोछा लगाने के लिए दरवाजा खोला। पुलिस का कहना है कि सुबोध की दूसरी पत्नी मुनिया की तलाश जारी है। जांच में पता चल पाएगा की हत्या में मुनिया का भी हाथ था या नहीं।































































