नोटबंदी का असर: बीजेपी नेता की गाड़ी से 3 करोड़ कैश बरामद

0
पैसे

गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम में चेकिंग के दौरान दिल्ली से लखनऊ जा रही एक कार से किए 3 करोड़ रूपए बरामद। सूत्रों के मुताबिक, एक बीजेपी नेता की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली की ओर से आ रही थी। तभी पुलिस ने उस कार को चेकिंग के लिए रोकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश कि, जिसके दौरान पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से तीन करोड़ रुपये मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को लेकर इंदिरापुरम थाने पहुंची।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड: बीजेपी नेता समेत दो गिरफ्तार, बीफ के शक में मुस्लिम शख्सस की हत्या का आरोप

कार में सवार दो लोगों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा बीजेपी का है और तीन करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करने के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। रकम बरामदगी के बाद भाजपा नेता अनूप अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की। उनके मुताबिक ये पैसा वे पार्टी फंड में जमा करने जा रहे थे। पुलिस और जानकारी जुटाने में लग गई है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे पर दलित लड़की से रेप का आरोप, मामला दर्ज