रिहाना ने पोस्ट की न्यूड फोटो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

0
रिहाना

फेमस सिंगर रिहाना ने अपनी न्यूड फोटो के कारण आजकल चर्चाओं में छाई हुई है। उन्होने अपनी भतीजी के साथ बाथरूम में नहाते हुए ये पिक्चर क्लिक किया है।

‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपनी भतीजी के साथ रिहाना ने बाथटब में नहाते हुए एक न्यूड तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। तस्वीर में सिंगर (28) कुछ नहीं पहने नजर आ रही हैं।

unconditional. 💕 caught. by @leandrasimone_

A photo posted by badgalriri (@badgalriri) on

तस्वीर के साथ उन्होने ‘अंकनडीशनल’ लिखा है। पिक्चर पर उनके फैंस की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।एक शख्स ने उनकी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर लोगों को इसमें कुछ गलत नहीं नजर आता तो उसने मानवता को लेकर उम्मीद खो दी है। वहीं, रिहाना का पक्ष लेते हुए उनके एक प्रशंसक ने लिखा, ‘जिन लोगों को इस तस्वीर में कुछ गलत नजर आता है उनका मन गंदा है, सोच गंदी है। गंदे लोग।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में बकरीद से पहले फूंके गए मस्जिद, मुस्लिम महिला के कपड़े जलाए गए