दिल्ली: लक्ष्मी नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढही, 4 लोग घायल

0
लक्ष्मी नगर

राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में देर रात तीन मंज़िला इमारत ढह गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। जिनमें से अब तक 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। जबकि कुछ लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है।

इसे भी पढ़िए :  इमारत के गिरने से महाराष्ट्र में आठ लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इमारत ढहने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस और दमकल को देकर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर हादसा : अब तक 9 लोगों की मौत, सपा नेता पर FIR

इलाके के लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी और खस्ताहाल थी। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  बिहार : राबड़ी देवी ने कहा, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए चाहिए 'संस्कारी' बहू