नोएडा में खुले आम सड़क पर एक मामुली सी कहासुनी ने भयानक हमले का रूप ले लिया। घटना एक कैंटर चालक और एक राहगीर के बीच हुई, जिसके बाद गुस्साए कैंटर चालक ने जमा भीड़ पर एक बाल्टी तेजाब फेंक दिया, तेजाब की चपेट में छह लोग आ गए। गंभीर रूप से झुलसे दो युवकों को दिल्ली के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है। अभी तक तेजाब मिल का मालिक और उसका साथी फरार है। लोगों ने बहलोलपुर चौकी प्रभारी पर अवैध रूप से तेजाब मिल चलवाने का आरोप लगाया है। तेजाब फेंकने वाले आरोपियों को भी चौकी पुलिस ने छोड़ दिया था। बाद में मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात चोटपुर कॉलोनी में पान की दुकान चलाने वाला राजन अपनी मां के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार कैंटर से उनकी टक्कर होते हुए बची।
राजन सहित अन्य राहगीरों ने नाराजगी में तेज आवाज में कैंटर चालक को गालियां दी। तब तक कैंटर तेजाब फैक्टरी तक पहुंच चुका था। जहां राजन और उसकी मां की कैंटर चालक से कहासुनी हो गई। इस बीच वहां काफी लोग जमा हो गए। उन्होंने भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज कैंटर चलाने का विरोध किया। इससे गुस्साए कैंटर चालक संगीत और उसके साथी अंकित ने भीड़ पर बाल्टी भरकर तेजाब फेंक दिया। वहां मौजूद छह लोगों पर तेजाब गिरा।
अगली स्लाइड में पढ़े मिल में तीन साल से चल रहा है अवैध तेजाब का कारोबार।