मुंबई : पत्नी ने खुद का किया अपहरण, पति से मांगी 10 लाख की फिरौती

0
मुंबई

मुंबई : मुंबई में पत्नी ने खुद का अपहरण किया और अपने पति से ही फिरौती मांग ली वो भी दस लाख रुपये की। । मीरा रोड में रहने वाली इस महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। उस पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ क्योंकि उसके पति ने उस पर कोई चार्ज नहीं लगाया। 29 साल की यह महिला अपने पति के साथ मिलकर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाती है। रविवार को वह दिन में करीब एक बजे अपने घर से कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए निकली। एक घंटे बाद पति को अपनी पत्नी के नंबर से एक वॉट्सऐप मेसेज मिला जिसमें उससे फिरौती मांगी गई थी। उसी नंबर से एक तस्वीर भी भेजी गई थी जिसमें उसकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई थी और उसका मुंह कपड़े से बांधा गया था। उसने मेसेज में खुद को किडनैपर बताया और 10 लाख की खिरौती मांगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार ने जताई बजट से निराशा कहा, हमें नहीं मिला एक भी रुपया

इसे भी पढ़िए-गायक लुटेरा गिरफ़्तार, जेल में सुनाए गाने

जब आदमी को अपनी पत्नी की तस्वीर मिली और उसके किडनैप होने की बात पता चली तो उसने पुलिस को सूचित किया। क्राइम ब्रांच समेत 6 पुलिस टीमें इस मामले की जांच कर रही थीं। काशीमीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विलास ने बताया कि महिला के फोन को ट्रैकिंग पर रखा गया था। पुलिस को पता चला कि फोन की लास्ट लोकेशन मीरा रोड की है। जब पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो उन्होंने देखा कि महिला अकेले घूम रही थी। सोमवार शाम को वह जब चर्चगेट के लिए एक ट्रेन पकड़ रही थी, तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  प्लेटफॉर्म पर लग्जरी कार लेकर घुसा क्रिकेटर, हुआ अरेस्ट

इसे भी पढ़िए-सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों को घुमाने के लिए खर्च किए 141 करोड़ रुपये

महिला ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे ये आइडिया टेलिविजन पर क्राइम थ्रिलर प्रोग्राम देखकर आया। उसने कहा कि वह मेरे साथ प्रॉफिट नहीं बांटता था इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए मैंने ये सब किया। महिला ने बताया कि वे दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ाते हैं लेकिन उसके साथ प्रॉफिट नहीं बांटा जाता।

इसे भी पढ़िए :  अब हिंदू सीने में धड़केगा मुस्लिम दिल