गुरुवार दोपहर को काले कपड़े पहने कुछ संदिग्ध हथियारबंद युवकों के दिखने से मुंबई में हलचल मच गई है। इस घटना के बाद टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय नौसेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
नेवी द्वारा टेरर अलर्ट जारी किए जाने की पुष्टि की जा चुकी है। एक चैनल के मुताबिक कुछ स्कूली बच्चों ने काले कपड़ों में कुछ युवकों को देखा जिन्होने हाथों में हथियार भी लिए हुए थे। ये पता नहीं चल पाया है कि युवक थे कितने।
इस खबर के पता चलते ही राज्य में टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया। और एंटी टेरर स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा हेलीकाप्टर से भी निगरानी रखी जा रही है। मुंबई हार्बर के पास स्थित आईएनएस अभिमन्यु और हथियार डीपो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि आईबी ने कहा है कि अभी तक कुछ भी संदेहस्पद नहीं मिला है। लेकिन देश की सुरक्षा के लिहाज से टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया है।