उरी में सेना पर हुए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आगरा में आतंकवादियों ने एक धमकी भरा खत भेजा है जिसमे धमाके करके सदर बाजार को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह खत आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन में मिला है। खत आईएसआई कमांडर के नाम से आया।

आगरा रेलवे स्टेशन के दुर्घटना राहत कार्यालय में एक धमकी भरा खत मिला है। इस पत्र में आतंकी हमले की धमकी दी गई। मिला हुआ ये पत्र आईएसआई के कमांडर मोहम्मद मिर्जा के नाम से आया हुआ है। इस लेटर में कहा गया है कि जल्द ही आगरा के सदर बाजार क्षेत्र में बम धमाका किया जाएगा।  इस पत्र में जनकपुरी इलाके में भी धमाके कराने की धमकी दी गई है।

इस पत्र में जय अस्पताल में धमाके कराने का भी जिक्र है। इस पत्र को रेलवे प्रशासन ने संज्ञान में लिया है। जीआरपी जांच के लिए पहुंची है।आगरा में नेशनल हाइवे 2 पर शहर के मुख्य चौराहे भगवान टॉकीज के समीप स्थित जय हॉस्पिटल मे 17 नवंबर, 2015 में धमाका हुआ था। इसका जिक्र खत में है।
































































