मोदी का अखिलेश-राहुल पर वार, कहा- अब ‘खटिया और कटिया’ के जाने का वक्त आ गया

0
मोदी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी ने शुक्रवार को यूपी के मीरजापुर में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी से अब ‘खटिया और कटिया’ के जाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा और बिजली को लेकर सीएम अखिलेश यादव के दावों पर तीखे तंज कसे। साथ ही उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मायावती को मीरजापुर के पत्थरों से नफरत है। पीएम मोदी ने यूपी में भ्रष्टाचार के चार प्रकार भी बताए।

इसे भी पढ़िए :  ‘तो क्या मंदिर जाऊं तो पहले फोटो ट्वीट करूं’ – अखिलेश

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सीएम अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने मोदी के लिए कहा था कि बिजली का तार पकड़ कर देख लीजिए कि यूपी में बिजली आती है या नहीं। मोदी ने कहा, ‘आपके नए यार खाट सभा करने निकले थे। 14 सितंबर 2016 को मड़िहान में राहुल जी की खाट सभा थी और वहां उनका हाथ बिजली के तार पर लग गया तो गुलाम नबी आजाद चिल्लाए कि मुसीबत हो जाएगी तो राहुल जी ने कहा कि चिंता मत कीजिए यह यूपी है यहां तार तो है, पर बिजली नहीं आती। आपके इस नए यार ने ही बता दिया तो मुझे तार छूने की क्या जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  फर्रूखाबाद से योगी सरकार को चुनौती, मनचले ने पहले की छेड़खानी फिर लड़की को जिंदा जलाया

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse