‘कश्मीर में हिंसा रोकने में फेल हुई केन्द्र सरकार, संघ का एजेंडा थोपने में लगी’ : मायावती

0
मायावती ने

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कश्मीर में दो दर्जन से ज्यादा स्कूल जलाए जाने की घटना पर दु:ख और गुस्सा जताया है। उन्होंने कहा कि वहां पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पूरी तरह नाकाम है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार यहां जारी बयान में कहा कि भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण सम्बन्धों का खामियाजा कश्मीर की आम जनता भुगत रही है। केन्द्र को अपने नागरिकों की ङ्क्षचता कर वहां के हालात को जल्द ही सामान्य बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  योगी, मौर्या और दिनेश शर्मा के साथ ये 40 विधायक बनेंगे मंत्री? पढ़ें पूरी लिस्ट

कश्मीर घाटी में 114 दिन से लगातार जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कर्फ्यू जारी है। वहां बहुसंख्यक आबादी का जीवन मुश्किल हो गया है। लेकिन राज्य सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से विमुक्त नजर आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  दलितों पर हो रहे अत्याचार के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार नहीं: केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा है कि घाटी में हालात खराब होने के लिए जिम्मेदार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लेकिन हकीकत यही लगती है कि घाटी के लोगों का राज्य सरकार से भरोसा उठ गया है।

इसे भी पढ़िए :  बैंक खाता नंबर 07901010078487 बना मायावती की मुसीबत, गड़बड़ी मिली तो माया को होगी जेल

मायावती ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध में तनाव की स्थिति में कश्मीर की आम जनता बेवजह पिस रही है। जबकि, केंद्र की सरकार को चाहिए कि वह अपने नागरिकों की भरपूर चिंता करे और वहां हालात को सामान्य बनाए।