पूर्व सैनिक ग्रेवाल के बेटे का आरोप, पुलिस ने लात घूंसों से पीटा

0
पूर्व सैनिक

राजधानी में खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के बेटे जसवंत ने बुधवार को पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। जसवंत का आरोप है कि पुलिस उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ गंदे तरीके से पेश आई। कल जब पिता के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा था उस समय बेटा बाकी परिवार के साथ थाने में बैठा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत

इस पर राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी पोस्ट किया है, इसमें पूर्व सैनिक के बड़े बेटे जसवंत ने कहा कि पुलिस ने उन्हें, उनके छोटे भाई तथा बहनोई को पीटा। वीडियो में पुलिस स्टेशन के अंदर का दृश्य है और कई पुलिसवाले पूर्व-सैन्यकर्मी के बेटे जसवंत ग्रेवाल को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जसवंत उनसे ऐसा न करने की गुहार लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा आज फिर खोलेंगे केजरीवाल का 'कच्चा चिट्ठा', हवाला कारोबारियों से रिश्तों की खुलेगी पोल!

Modiji’s India:this is how families of our soldiers & our martyrs are being treated! pic.twitter.com/m4Rfbewpq2

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 2, 2016

वहीं केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाने साधा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, अन्ना के टाइम कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी की। अब भाजपा दिल्ली पुलिस के पीछे छुपकर गुंडागर्दी कर रही

इसे भी पढ़िए :  Paytm CEO विजय शेखर शर्मा के अहंकरी रवैव्ये पर केजरीवाल ने PM मोदी से मांगा जवाब