14 साल पहले गैंगरेप की शिकार हुईं मुख्तारन माई ने रैम्प से दिया महिलाओं को ये संदेश

0
14 साल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में जिस महिला को गैंगरेप के बाद दरिंदों ने निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया.. वो महिला आज 14 साल बाद रैंप पर उतरी। अपनी सारी हिम्मत समेटते हुए पाकिस्तान की मुख्तारन माई ने साबित कर दिया कि दिल में हिम्मत हो तो इंसान बड़े से बड़े दर्द को भी झेल सकता है। अपने साथ हुई हैवानियत के बाद लगातार मुख्तारन माई पाकिस्तान में महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हैं।

मुख्तारन माई ने पाकिस्तान के कराची में आयोजित कार्यक्रम में रैंप पर उतर कर दूसरी महिलाओं के लिए साहस और हिम्मत का परिचय दिया। रैंप पर उतरी मुख्तार माई ने कहा कि वो फैशन वीक में हिस्सा लेकर पाकिस्तान की महिलाओं में साहस और आशा कि किरण जगाना चाहती हैं। माई ने कहा अगर मेरे इस कदम से किसी भी महिला को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को एक और झटका ! मोदी सरकार देगी बलूच नेता बुगती को भारतीय नागरिकता?

गौरतलब है कि 14 साल पहले जब मुख्तार माई जब 28 साल की थीं तब उन्हें पंचायत के प्रमुख लोगों ने भयावह सजा सुनाई थी। मुख्तार माई को उस अपराध की सजा मिली थी जो उन्होंने किया भी नहीं था। मुख्तार माई के भाई पर आरोप था कि उसने कबीले की प्रमुख जाति की महिला से अवैध संबंध बनाए थे।

इसे भी पढ़िए :  पनामा लीक : नवाज शरीफ घिरे मुश्किल में, चुनाव आयोग ने अयोग्यता याचिका पर जवाब मांगा

भाई पर लगे आरोपों का दंश मुख्तार माई को झेलना पड़ा था। पंचायत के आदेश पर मुख्तार माई के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उन्हें पाकिस्तान में नग्न घुमाया गया था। ऐसी हैवानियत झेलने के बाद भी मुख्तार माई टूटी नहीं। उन्होंने उनके साथ जो हुआ उसके खिलाफ लड़ीं और आरोपियों को पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय से मौत की सजा दिलवाई। लेकिन बाद में आरोपियों को रिहा कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने समुद्र में जनयुद्ध की अपील की

मुख्तारन माई के साथ हुई हैवानियत के बारे में कुछ और बातें जानने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse