नोटबंदी के बाद एटीएम से अधिकतम 2500 रुपये की रकम निकालने की सीमा को 30 दिसंबर के बाद हटाया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है। खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है कि एटीएम की अधिकतम सीमा को जल्द खत्म कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त सचिव अशोक लवासा ने बीते शुक्रवार को कहा था कि कैश निकालने की अधिकतम सीमा पर 30 दिसंबर के बाद विचार किया जाएगा। नोटबंदी के बाद देशभर में कैश की कमी के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई है।
एटीएम से कैश निकालने की अधिकतम सीमा 2500 रुपये है और बैंक से अधिकतम 24 हजार रुपये की राशि एक हफ्ते में निकाली जा सकती है। साथ ही नए आदेश के मुताबिक अब 30 दिसंबर तक एक बैंक खाते में 5,000 रुपये से ज्यादा की रकम के पुराने नोट एक बार ही जमा कराए जा सकेंगे। इसके अलावा आरबीआई भी कैश की कमी को जल्द खत्म करने में लगा है। बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर है ताकी कैश की कमी से निपटा जा सके। सरकार को उम्मीद है कि कैश की कमी, 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी कैश की किल्लत के आगामी जनवरी महीने में खत्म हो जाने की उम्मीद जताई है। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट अमान्य हो गए थे। पुराने नोटों की जगह पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट लाए गए हैं।