गुजरात का ये चायवाला है ‘ब्लैकमनी किंग, मिले इतने नए नोट की जानकर रह जाएंगे हैरान

0
चायवाला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुजरात का एक और चायवाला सुर्खियों में हैं। एक चायवाला 2 साल पहले भारत का प्रधानमंत्री बन गया। दूसरे चायवाले के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा तो 650 करोड़ रुपए के करिब की संपत्ति का खुलासा हुआ। सूरत के चायवाले किशोर भजियावला के पास से 2 करोड़  45 लाख रुपये मिल चुके हैं। बरामद किए गए रुपयों में 2 करोड़ 5 लाख के नए नोट हैं इसके अलावा करीब 15 करोड़ के गहने जेवरात भी बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  'योगी जिंदाबाद' के लगाए थे नारे... सपा नेता ने सुना डाली ये खौफनाक सज़ा

25 पैसे में चाय बेचने वाले के पास करीब 650 करोड़ रुपये की संपत्ति

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 25 पैसे में चाय बेचने वाले भजियावाला के पास करीब 650 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जितने लॉकर खुल चुके हैं उनके अलावा और कई लॉकर खुलने बाकी हैं जिसमें भारी मात्रा में काला धन मिलने की संभावना हैं। किशोर भजियावाला के यहां आयकर विभाग ने छापा मारकर करीब 400 करोड़ रुपये बरामद किए हैं और इसमें कैश, गहने, प्रॉपर्टी के कागजात आदि सभी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद से देश भर में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का ब्लैकमनी पकड़ा गया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse