उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के सरकारी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से एक महिला मरीज की जान चली गई। परिजनों का आरोप हैं कि वह अपने मरीज केला देवी को सुबह अस्पताल लेकर आए थे। जिसको पैर में चोट की शिकायत थी, लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने उनसे ऑपरेशन के नाम पर रुपयों की मांग की, रुपये न देने पर किसी भी अस्पताल के डाक्टर ने मरीज का इलाज नहीं किया। जिसके बाद मरीज केला देवी की अस्पताल में ही इलाज के आभाव में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना से आहत मरीज के परिवार वालो ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे की सूचना पाकर मंझनपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुची। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर हंगामा कर रहे परिवार वालो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि मरीज को तुरंत ऑप्रेशन की जरुरत थी, लिहाजा उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी।