एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र

0

भारत के एनएसजी की सदस्यता न मिले इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 17 देशों के प्रधानमंत्रियों को पत्र लिखा था। इसकी पुष्टि सोमवार को विदेश मामलों पर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने की। उन्होंने कहा कि पीएम नवाज शरीफ ने भारत को NSG से दूर रखने के लिए 17 देशों के प्रधानमंत्रियों को पत्र लिखे थे।
इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने एनएसजी में जाने की भारत की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों सलाहकार सरताज अजीज ने देश की संसद में इस बात का दावा किया था। अजीज ने कहा कि एनएसजी में जाने का पाक का दावा ज्यादा मजबूत है।
अजीज का ये बयान उस समय आया था जब एनएसजी के 48 देशों की सियोल में बैठक होनी थी, जिसमें भारत और पाक की सदस्यता की अर्जी पर फैसला हो सकता था। अजीज ने पाक के सांसदों से कहा था कि पाक इस मामले में अलग-थलग नहीं पड़ रहा था और पाक की विदेश नीति का आधार उसके नागरिकों और परमाणु हथियारों की सुरक्षा है। उन्होंने कहना था कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य बनने के बाद पाक की राजनीतिक भूमिका बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका और मैक्सिको के बीच हर मिनट 10 लाख डॉलर का कारोबार होता था, लेकिन ट्रंप ने बढ़ा दी तल्खी