शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना‘ के जरिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सामना के जरिए उन्होंने अपने वरिष्ठ सहयोगी दल भाजपा पर आरोप लगाया कि,” झूठ और अफवाह फैलाने की राजनीति करती है भाजपा। “ शिवसेना ने सामना के संपादकीय में कहा है कि, ‘कई लोग अफवाहों का बाजार लगाते हैं और वहां सपने बेचते हैं। अफवाहें फैलाना अपराध है लेकिन भाजपा अपनी राजनीति झूठ और अफवाह फैलाकर करती है। यदि वे लोग सामना को जलाने की बात करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह हिंदुत्व के विचार को और आरएसएस की विचारधारा को प्रधानमंत्री मोदी के मूल विचारों के साथ जलाने जैसा है।‘ इसमें यह भी कहा गया कि यदि शिवसेना के खिलाफ ऐसे आक्षेप जारी रहते हैं तो पार्टी मोदी सरकार द्वारा विकसित की जा रही हर स्मार्ट सिटी में पागलों के कम से कम पांच-दस अस्पताल बनाने की सिफारिश करेगी।