बार-बार अपने बयानों के बाण से पार्टी और सरकार को छलनी करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी पर पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। मोदी ने कहा है की,‘किसी को भी पार्टी लाइन नहीं तोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा है कि, कोई अगर पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता। मैं इसे लेकर बहुत स्पष्ट हूं।‘
स्वामी ने हाल ही में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर हमला बोला था। पीएम ने साफ किया है कि जिस तरीके से स्वामी वित्त मंत्रालय के अधिकारियों या जेटली के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है, वो उससे सहमत नहीं हैं।
पीएम ने राजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मैं उनके काम की सराहना करता हूं। उनकी देशभक्ति किसी से कम नहीं। वह भारत से प्रेम करते हैं। वह जहां भी रहें, वो भारत के लिए काम करेंगे।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, पीएम के इस सलाह के बाद स्वामी का रवैया क्या रहता है।