बाराबंकी रैली में बोले शाह, ‘यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री’

0

बाराबंकी। यूपी चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही जोर लगाना शुरू कर दिया है। जनसभा और रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बाराबंकी में रैली की। इस रैली में शाह अखिलेश सरकार पर जमकर बरसे। शाह ने कथित पलायन को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव में आ सकता है ट्विस्ट! ये तुरुप का इक्का चलकर पूरे विपक्ष को ढेर करेंगे मोदी

शाह ने कहा कि, ‘यूपी में बड़े लेवल पर पलायन हो रहा है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश से पलायन हो रहा है। वो कहते हैं ये कम्युनल नहीं है, ये लॉ एंड आर्डर की समस्या है, तो लॉ एंड आर्डर संभालना किसकी ज़िम्मेदारी है? ओबामा आकर देखेंगे?’

इसे भी पढ़िए :  सड़क हादसे में एक परिवार के आठ लोगों की मौत, तस्वीरें विचलित कर देंगी

उन्होंने मुख्तार असांरी को पार्टी में शामिल किए जाने पर भी चुटकी ली। शाह ने कहा कि, ‘अभी अभी चाचाजी ने मुख़्तार अंसारी की पार्टी का विलय कर लिया,तो भतीजे को बुरा लग गया। यूपी की जनता जान चुकी है ये नाटक है।

‘शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि, ‘हर स्टेट में एक मुख्यमंत्री होता है, लेकिन यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं। एक अखिलेश, दूसरे नेताजी, तीसरे शिवपाल और आधे आज़म खान। जिस स्टेट में इतने मुख्यमंत्री हों उसका भला कभी नहीं हो सकता। आप कहते हो कि भाजपा वाले मथुरा को मुद्दा बना रहे हैं। अरे अखिलेश जरा भी शर्म बची है तो डूब मरो। आपको मथुरा मुद्दा नहीं लगता है तो डूब मरो।‘

इसे भी पढ़िए :  घटना के वक्त भोपाल सेंट्रल जेल के 80 जवान थे वीआईपी ड्यूटी पर