फर्जी बाबाओं की लिस्ट में बाबा रामदेव का नाम नहीं डालने पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया हैं। इसी सवाल का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “जिस व्यक्ति ने ऐसी बात कही है, उस व्यक्ति का नाम मैं अपनी जुबान से नहीं लेता। इसलिए उनके बारे में मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता।”
सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूचि में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा। निराशा हुई। पूरे देश को ठग रहा है। नक़ली को असली बता कर बेंच रहा है। pic.twitter.com/kmxzEUrVXN
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 11, 2017
कुछ दिनों पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक लिस्ट जारी कर देश के 14 बाबाओं को फर्जी घोषित कर दिया था। इसी के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, ”सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूची में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा निराशा हुई। पूरे देश को ठग रहा है। नक़ली को असली बता कर बेंच रहा है।”किन किन बाबाओं को बताया गया फर्जी?