NHRC में पहली बार राजनेता शामिल, केन्द्र सरकार बीजेपी उपाध्यक्ष की कराएगी एंट्री

0
सरकार

केंद्र सरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी NHRC में पहली बार किसी राजनेता की एंट्री कराने जा रही है। खबर है कि पहली बार किसी राजनेता को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पद दिया जाएगा, जो कि दो सला से खाली है।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक बीजेपी के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना की अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्ति हो सकती है। खन्ना जम्मू कश्मीर में पार्टी के इंचार्ज भी हैं और वह इस साल के अप्रैल तक राज्य सभा सदस्य भी रहे हैं। आज तक की खबर के मुताबिक खन्ना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष की तरफ से बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी होंगे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

बिना विरोध के चुने गए खन्ना
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष सदस्य एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा चुना जाता है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। इसमें लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय गृहमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, राज्यसभा के विपक्ष के नेता और राज्यसभा के उपसभापति शामिल होते हैं। बताया जाता है कि पिछले महीने बैठक हुई थी। मीटिंग में अविनाश के अलावा कुछ और नामों पर चर्चा की गई थी लेकिन उनमें से अविनाश का नाम फाइनल किया गया। अविनाश राय का नाम बिना किसी विरोध के फाइनल हुआ।

इसे भी पढ़िए :  तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार, महिला जेलर ने संभाला पुरुष कैदियों की जेल का जिम्मा

पूर्व सदस्य ने उठाए सवाल
संविधान के मुताबिक कोई भी पूर्व चीफ जस्टिस आयोग का चेयरपर्सन चुना जा सकता है। इसमें चार फुल टाइम मेंबर होते हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के अलावा दो और सदस्य शामिल होते हैं, जिन्हें मानव अधिकार से संबंधित ज्ञान होना चाहिए। आयोग के एक पूर्व सदस्य ने खन्ना की नियुक्ति का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि किसी राजनेता के इसमें शामिल होने पर रोक नहीं है, ये सवालों के घेरे में है। इससे गलत संदेश जाता है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरियों पर दिए बयान से एक बार फिर घिरे दिग्विजय सिंह, अनुपम खेर ने की जबरदस्त खिंचाई

(आजतक के सौजन्य से खबर)