आज दूसरी शादी रचाएंगे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, एयरहोस्टेस से चल रहा था अफेयर

0

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मंगलवार 9 अगस्त को शादी कर रहे हैं। यह उनकी दूसरी शादी है। इस बार जिससे सुप्रियो शादी कर रहे हैं वो जेट एयरवेज में काम करने वाली रचना शर्मा हैं। इस शादी के मौके पर वेस्ट बंगाल की मुखयमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें पहले से ही गिफ्ट दे दिया है। बाबुल की शादी में बहुत सारे मेहमान आने वाले हैं। ऐसे में मेहमानों को रुकवाने के लिए उन्हें बंगाल भवन में कुछ कमरे चाहिए थे। ममता बनर्जी ने उन्हें निराश नहीं किया और बंगाल भवन में उनके लिए 10 कमरों का इंतजाम करा दिया। इसके साथ ही साथ ममता ने यह भी कहा कि बाबुल इसको शादी का तोहफा समझें।

इसे भी पढ़िए :  क्या किसानों को बदनाम करने के लिए मंदसौर में खुद पुलिस कर रही है तोड़-फोड़- वीडियो देख कर चौंक जाएंगे

rachna 2

फ्लाइट में हुई थी आंखे चार

दो साल पहले हवाई सफर के दौरान सिर्फ दो मिनट की बातचीत से सुप्रियो और रचना के बीच लव स्टोरी शुरू हुई। रचना शर्मा पंजाब के जलंधर की रहने वाली हैं पर पिछले दो सालों से उनका परिवार कोलकाता में रह रहा है। बाबुल और रचना की मुलाकात कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट के दौरान हुई थी। बातचीत के दौरान बाबुल ने रचना से नाम और नंबर पूछा। ये बात साल 2014 की है। बाबुल सुप्रियो ने शादी के बाद अगले दो साल का प्‍लान भी बना लिया है। सुप्रियो के करीबी सूत्रों से पता चला कि वो अपनी पहली सालगिराह कोलकाता में और पांचवीं मुंबई में मनाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  इंडिगो के चार पायलटों ने शराब की बोतल के साथ खिंचवाई फोटो, जांच शुरू

बाबुल सुप्रियो को 2014 में लोकसभा का टिकट भी हवाई सफर के दौरान ही मिल गया था। इस बारे में बात करते हुए सुप्रियो ने बताया था, ‘बाबा रामदेव से भी मेरी मुलाकात हवाई सफर के दौरान ही हुई थी। वे ही मुझे राजनीती में ले आए। फ्लाइट में सफर के दौरान जब ये बातचीत हो रही थी तो वहां मौजूद रचना से तुरंत कहा था कि मुझे टिकट मिला तो मैं जीत जाऊंगा।  रचना शर्मा जेट एयरवेज में काम करती हैं। बाबुल सुप्रियो की पहली शादी रिया से 1995 में हुई थी। साल 2006 में दोनों में तलाक हो गया था। रिया और सुप्रियो की मुलाकात शाहरुख खान के एक प्रोग्राम में टोरंटो में हुई थी। दोनों की एक बेटी शर्मीली है जिसका जन्म 2002 में हुआ था। रचना शर्मा से बाबुल सुप्रियो की ये दूसरी शादी होेने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?