मेरठ के मवाना से जुड़े बुलंदशहर गैंगरेप के तार, तीन और आरोपी गिरफ्तार, आज खुलासा करेगी पुलिस

0

सड़क से लेकर संसद तक, चौक-चौराहों से लेकर सत्ता के गलियारों तक सब होश उड़ा देने वाला यूपी के बुलंदशहर का गैंगरेप केस। इस शर्मनाक वारदात की पड़ताल में जुुटी पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने सोमवार देर शाम मेरठ के मावाना में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में दो की पहचान सलीम और जुबैर के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस पूछताछ कर इस मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

इसे भी पढ़िए :  बाप ने बेटी के साथ किया रोंगटे खड़े कर देने वाला बर्ताव, पूरी घटना को किया फ़ेसबुक पर लाइव

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक  विशेष अभियान चलाया था। जिसके तहत पुलिस इन तीनों लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। गिरफ्तारी के बाद इन तीनों लोगों की पहचान छैमार-बावरिया गिरोह के सदस्यों के तौर पर हुई है। वारदात का मुख्य आरोप सलीम सहारनपुर का रहने वाला है। जबकि बाकी दो मेरठ के मवाना से हैं। पुलिस इन हैवानों तक पहुंचने में कैसे सफल हो पाई इसकी जानकारी देने के लिए आज मेरठ जोन के आईजी नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस कर विशेष अभियान की जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़िए :  महिला कार्यकर्ता के आत्महत्या करने के बाद निशाने पर आम आदमी पार्टी

क्या था पूरा मामला, कैसे वारदात को दिया गया अंजाम ? पढ़िए जरूर

29 जुलाई की देर रात दो बड़े भाई शनिवार रात को मां की तेहरवीं करने घर जा रहे थे। एसेंट कार में दोनों भाई, दोनों की पत्नी और बड़े भाई का बेटा और और छोटे भाई की 11 साल की बेटी थी। दर्जनभर बदमाशों ने हथियार के बल पर गाड़ी पर लोहे की भारी चीज फेंककर भ्रम फैलाया कि गाड़ी में कोई खराबी आ गई है। जब गाड़ी रुकी, तो बदमाशों ने पहले तो लूटपाट की और बाद में गाड़ी में मौजूद मां और उसकी 11 साल की बेटी को बुलंदशहर हाइवे से खींचकर खेतों में ले गए और उनका गैंगरेप किया। हैरानी की बात ये है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर थी।

इसे भी पढ़िए :  बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, साइबर सिटी में महाजाम, नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगा 7 किमी लंबा जाम