देशभर में ईद आज यानी गुरूवार को धूमधाम से मनाई जा रही है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी ईद मनाई गई। कश्मीर घाटी में भी बुधवार को ईद का त्योहार मनाया गया लेकिन इसी दौरान वहां झड़प हो गई। और देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शहर में ईदगाह के पास सफाकदल में हुई झड़पों में एक स्थानीय पत्रिका के एक फोटो पत्रकार समेत चार लोग घायल हो गए।
यहां पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने साथ ही बताया कि सभी घायलों को निकट के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक समेत शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नेताओं को नजरबंद करके रखा गया है क्योंकि ईद के दौरान उनकी मौजूदगी से हिंसा भड़कने का डर है।