अंतिम संस्कार के बाद जिंदा वापस आ गई मां

0
फोटआअ ‘नई दुनिया’ से साभार

महू : यह अजीबो गरीब घटना है महू के हरसोला की। यहां 28 जुलाई को अधेड़ उम्र (करीब 50 साल) की महिला का शव मिला था। पुलिस इंदौर के तेजाजी नगर में रहने वाले दिलीप पिता किशन भिलाला के पास पहुंची और उसे महू आकर महिला के शव की पहचान करने के लिए कहा। किशनगंज थाने के एसआई राजेश चौहान ने बताया कि महिला की एक दिन पूर्व गला घोटकर हत्या की गई थी। चेहरा भी विकृत था। हाथ पर बिच्छू और शंकर नाम गुदा देखकर दिलीप ने शिनाख्त की। पुलिस ने भी पीएम के बाद शव सौंप दिया। 29 जुलाई को दिलीप ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  मुरथल में हुआ था गैंगरेप: हरियाणा हाईकोर्ट

1 अगस्त को दिलीप घर पर ही था कि अचानक मां रेखा उसके सामने आकर खड़ी हो गई। कुछ देर के लिए वह कुछ समझ ही नहीं पाया। वह लंबे समय से बेटे से अलग रह रही थी। दिलीप उसे लेकर किशनगंज थाने पहुंचा। उसने मां के हाथ पर गुदा बिच्छू और शंकर दिखाया। पुलिस के मुताबिक रेखा को कहीं से उसकी मौत की सूचना मिली तो वह बेटे के पास पहुंची। एसडीओपी महू अरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की नए सिरे से जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस हुआ हाईटेक, भोपाल में वेबसाइट सेवा गाथा का हुआ लोकार्पण