इस्लामाबाद। गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं जहां वो आज सार्क गृह मंत्रियों की बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कई भागों में गृहमंत्री के दौरे का विरोध हो रहा है। इस्लामाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन की खास बात यह है कि इसकी अगुवाई कश्मीरी अलगावादी नेता यासिन मलिक की पत्नी कर रही है। यासिन मलिक की पत्नी इस्लामाबाद में राजनाथ सिंह के इस दौरे के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं।
पाकिस्तान में इन विरोध प्रर्दशनों की अगुवाई वो आतंकी कर रहे हैं जो कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए आए हैं। इनमें आतंकी हाफिज सईद, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सलाउद्दीन शामिल हैं। सार्क कॉन्फ्रेंस वेन्यू से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सलाउद्दीन ने बुधवार को राजनाथ सिंह की यात्रा का विरोध करते हुए भारत का झंडा जलाया था।
आतंकियों के विरोध प्रदर्शनों को मददेनजर रखते हुए राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा प्रदान की गयी है। आज होने वाली सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह सार्क देशों में तेजी से फैल रहे आतंकवाद और इसके पीछे आतंकी संगठनों की मदद करने वाले देशों के बारे में खुलकर बोल सकते हैं।