पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से फिर गूंजा बिहार

0
पाकिस्तान जिंदाबाद

पटना: बिहार के सासाराम जिले के डेहरी में फिर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मुर्ति विसर्जन के दौरान शहर के बाहर एक समुदाय के लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के में नारे लगाए गएं जिसके बाद वहां मौजूद दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए।

जन्माष्टमी को लेकर मूर्ती विसर्जन के लिए जुलुस को लेकर जब लोग शहर के बाहरी इलाके में पहुंचे को वहां खड़ एक समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। जिसके बाद वहां पर अचानक से दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दर्जनों लोग घायल हो गए। यही नहीं कुछ असमाजिक तत्वों ने वहां मौजूद दर्जदनों दुकानों में तोड़ फोड़ भी की

इसे भी पढ़िए :  बेटा चाकू मारता रहा और पिता बनाता रहा वारदात का वीडियो

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। दंगा निरोघी बल ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल हालात बहुत नाजुक हैं और पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर कैंप किए हुए हैं। उधर पुलिस डीआईजी मो. रहमान का कहना है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन मामले पर जदयू राजद में उठापटक जारी, जदयू ने कहा- मर्यादा में रहे राजद नेता