ये आतंकी जब भी अपनी जुबां खोलत है, तब तब इसकी कड़वी जुबां से ज़हर उगलता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद की। पाकिस्तान में रहने वाले हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत को टारगेट कर बेहूदा बयान दिया है। लाहौर के एक स्टेडियम में ईद पर आयोजित एक सभा मे लश्कर ए-तैयबा के फाउंडर हाफिज सईद ने काफिरों के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने का आह्नान किया। उसने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु क्रार्यक्रम के खिलाफ दुनिया के कुछ बड़े देश मिलकर साजिश रच रहे हैं।
हाफिज सईद ने अपने बयान में कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े युद्ध की तैयारी में हैं। अपनी इन्हीं बेवजह बातों के चलते सईद पाकिस्तान के नौजवानों को मजहब के नाम पर बरगलाता है। हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काता है। और उनके दिलों में भारत के खिलाफ जहर भरकर उनका ब्रेन वॉश करता है। ये दरिंदा 12 से 15 साल के छोटे बच्चों को अपने ट्रेनिंग कैंपों में आतंकी बनाने की ट्रेनिंग भी देता है। आपको बता दें कि भारत की सरज़मी पर हुए आतंकी हमलों में कई बार इसका नाम सामने आ चुका है। हाल ही में हाफिज सईद ने भारत में जेहाद छेड़ने की बात कही थी।