राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हथियारों के साथ रैली निकाली। जिसे प्रदेश की सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटना करार दिया है। बंगाल में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी समर्थित 150 से ज्यादा रैलियां निकाली गईं।
इस पर बीजेपी का कहना है कि उसने ये रैलियां पार्टी की हिंदुत्व की बुनियादी विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए निकालीं। वहीं राज्य सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का मानना है कि भाजपा लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है।
इनमें से कई रैलियां ऐसे जिलों में आयोजित की गई थीं जहां सांप्रदायिक तनाव का इतिहास रहा है। राजधानी कोलकाता में ही कम से कम 22 ऐसी रैलियां निकाली गईं। पुलिस इन रैलियों को लेकर आशंकित थी फिर भी किसी तरह की हिंसा की घटना की शिकायत नहीं आई है। रैली में शामिल युवा हाथों में तलवार, चाकू और डंडे इत्यादि लिए हुए थे। ये युवक ‘जय श्री राम, ‘जय बजरंग बली’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगा रहे थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर