रामनवमी पर BJP-RSS ने हथियारों के साथ निकाला जुलूस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार (चार अप्रैल) को कहा था, “भगवान राम के पास तीर-धनुष होता था। तो उनकी पूजा खाली हाथ कैसे हो सकती है? जब मोहर्रम मनाया जाता है तो लोग ध्रुवीकरण की बात नहीं करते। जब ईद और क्रिसमस मनाया जाता है तो ध्रुवीकरण की बात नहीं होती लेकिन राम नवमी मनाने पर कहते हैं कि ध्रुवीकरण हो रहा है। अगर राम नवमी से ध्रुवीकरण होता है तो होने दीजिए। हम इसे मनाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  पेटीएम के चीनी कनेक्शन की जांच करेगा 'आरएसएस' से जुड़ा ये संगठन

 

राज्य के दुर्गापर में आरएसएस की दुर्गा वाहिनी से जुड़ी दर्जनों लड़कियों और महिलाओं ने हथियारों के संग रैली निकाली।कुछ जगहों पर पोस्टर देखे गए जिन पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कसम खाने की बात लिखी थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधान सभा क्षेत्र भवानीपुर के चक्रबेरिया में बीजेपी समर्थक सुबह नौ बजे ही इकट्ठा हो गए। उनके हाथों में हथियार भी थे। बीजेपी समर्थक अवीक चक्रबर्ती ने कहा, ‘राम के पास हमेशा हथियार होता है। बगैर हथियार के राम नवमी कैसी?’

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के खेल मंत्री पे लगा टैक्स चोरी का आरोप, आप ने दर्ज कराई शिकायत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse