तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में एक तरफ सुधार की खबरें आ रही हैं तो दूसरी तरफ राज्य में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूबे के दो मंत्रियों और मुख्य सचिव ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की है। राज्य के सियासी गलियारों में अंतरिम मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है।
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। ये डिमांड मुख्यमंत्री जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राज्य में प्रशासनिक अव्यवस्था होने का आरोप लगाते हुए की है। स्वामी ने दावा किया कि एक सेवानिवृत्त मुख्य सचिव को कामकाज करने की इजाजत दी गई है।
वहीं मुख्यमंत्री जयललिता के पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती रहने के मद्देनजर राज्यपाल विद्यासागर राव ने शुक्रवार को दो मंत्रियों और मुख्य सचिव पी राममोहन राव से मुलाकात की और रोजाना के प्रशासन और सरकार के कामकाज पर चर्चा की।
पूरी खबर पढ़ें – अगले स्लाइड में, next बटन पर क्लिक करें