बॉर्डर पर बढ़ा खतरा, बांग्लादेश-नेपाल सीमा से घुस सकते हैं आतंकी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंधन हो रहा है, तो वहीं सीमापार से आतंकी लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं। बार-बार भारतीय सेना के जवान आतंकी की हर साजिश को नाकाम कर देते हैं। पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा इस कदर कड़ी कर दी गई है कि परिंदा भी पर ना मार सके। ऐसे में आतंकियों ने पाकिस्तान की सीमा को छोड़, नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसपैठ की तैयारी की है। लेकिन वक्त रहते इस मास्टरप्लान का पता हमारी खुफिया एजेंसियों को लग गया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के सांसदों ने स्पीकर सुमित्रा महाजन पर फेंके कागज

पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर चौकसी के बीच बांग्लादेश और नेपाल सीमाओं का इस्तेमाल करके आतंकियों के घुसपैठ की संभावना खुफिया एजेंसियों ने जाहिर की है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सीमा पर ज्यादा फोकस होने की वजह से आतंकी समूह सुरक्षित रास्तों की तलाश में हैं।

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों के निशाने पर सेना के अलावा सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पोस्ट भी हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सीमा के साथ बांग्लादेश और नेपाल सीमा पर भी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट्स के आतंकी 'जहन्नुम के कुत्ते' : ओवैसी

संदिग्ध गतिविधि पर जताई चिंता
कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद दोनों देशों की सरकारों से भी भारत ने अपनी चिंताओं को साझा किया है। बांग्लादेश और नेपाल ने भारत को भरोसा दिया है कि उनकी सीमा में किसी भी तरह से संदिग्ध हरकत की सूचना मिलती है तो वे भारतीय एजेंसियों से साझा करेंगे।

खुफिया एजेंसियों को पक्की जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में मौजूद आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी बांग्लादेश हूजी से पाकिस्तान के आतंकी सरगना हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन ने संपर्क साधा है। हूजी के कॉडर को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल करने के लिए लश्कर व जैश तालमेल की कोशिश में जुटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी करतूत, ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाकर दी श्रृद्धांजलि

आतंकी समूहों को सेना और सुरक्षा बलों के कैंप पर हमले की जिम्मेदारी दी गई है। गृहमंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर भारत को सहयोग मिल रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर पर और सुरक्षा बलों के बीच आपसी संपर्क बना हुआ है।

अगले स्लाइड में पढ़ें कि नेपाल बॉर्डर पर किस तरह चल रही हैं संदिग्ध गतिविधियां, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse